Institute of Applied Sanskrit- Shaastriya Knowledge
(An undertaking of Angiras Clan), Chandigarh

अनुप्रयुक्त संस्कृत- शास्त्रीय ज्ञान संस्थान
(आंगिरस कुल का उपक्रम), चण्डीगढ़

House no - 1605, Sector 44 B, Chandigarh. (UT). Pin- 160044

E-mail - sanskrit2010@gmail.com, Mobile - 9464558667

Collaborators in Academic Karma - Saarswatam ®, Chandigarh(UT), Darshan Yoga Sansthaan, Dalhousie(HP)

सन्तोषप्रद सूचना

(वेदव्यास संस्कृत की पुनःसंरचना योजना के अधीन आज 12-09-2018 को, संस्कृत विभाग, संस्कृत साहित्य परिषद एवम् एस. डी. एच.डी. रि.सेण्टर द्वारा संस्कृत भाषा की वैचारिकता का संरक्षण एवम संवर्द्धन के हेतु षट्दिवसीय सङ्गणकीय-संस्कृतम् कार्यशाला की पूर्णता के अवसर पर प्राचार्य डा. राजेन्द्र सिंह नेे द्वारा डा. गौरव शर्मा के सहयोग से प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। इसमेँ भविष्य-कालिक कार्यशालाओं की योजनाओं की सूचनाएं भी सांझी की गईं – त्रि-दिवसीय ज्योतिष आधारित व्यक्तित्व विश्लेषण एवम् स्वास्थ्य परामर्श कार्यशाला, त्रि-दिवसीय ध्यान-मनन कार्यशाला मुख्य हैं।
सादर
आशुतोष आङ्गिरस